Monday, June 21, 2010

फोन कर घर बुलाएं जनगणनाकर्मी को

भोपाल.

शहर में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो अपने घर जनगणनाकर्मी के आने का इंतजार कर रहे हैं। रचना नगर, शक्ति नगर, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) कैंपस सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बसे परिवार जनगणना से छूट गए हैं। पिछले डेढ़ महीने में कोई भी जनगणनाकर्मी इनके घर नहीं पहुंचा। अब इन लोगों को चिंता सता रही है कि कहीं जनगणना में नाम छूट गया और विशिष्ट परिचय पत्र न बना तो इन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

नहीं पहुंचा कोई जनगणनाकर्मी :

आरजीपीवी कैंपस में रहने वाले प्रोफेसर संजीव शर्मा का परिवार पिछले डेढ़ महीने से कहीं नहीं गया। इनके घर अभी तक कोई जनगणना कर्मचारी नहीं पहुंचा। इनका कहना है कि कैंपस में सौ से ज्यादा परिवार रहते हैं। यदि कैंपस में कोई भी जनगणना कर्मी पहुंचता तो इनके घर भी आता। इसी तरह की शिकायतें शहर के अन्य क्षेत्रों के रहवासियों की भी हैं।

जिला जनगणना अधिकारी कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जो लोग जनगणना से बच गए हैं उनके लिए एक बार और प्रयास किया जाएगा। जिला जनगणना अधिकारी विकास मिश्रा का कहना है कि घर पर न मिलने वाले लोग ही जनगणना से बचे होंगे। जनगणना कर्मचारी मंगलवार को अंतिम दिन ऐसे घरों में जाकर एक बार फिर निरीक्षण करेंगे। वहीं जो लोग जनगणना से बच गए हैं, वह नगर निगम के जनगणना प्रभारी, जोनल अधिकारियों, नगर निगम व कलेक्टोरेट के कंट्रोल रूम पर फोन कर भी सूचना दे सकते हैं।

प्राथमिकता से शामिल होंगे छूटे लोगजनगणना का सामान जमा करने की अवधि 23 से 27 जून तक रखी गई है। नगर निगम जनगणना अधिकारी मयंक वर्मा का कहना है कि किसी कारण से जनगणना से वंचित रह गए लोगों की सूचना मिलने पर इन्हें प्राथमिकता से जनगणना में शामिल किया जाएगा। मंगलवार को जनगणना के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी समस्याओं और समाधान पर चर्चा होगी।

इन नंबरों पर करें फोनकलेक्टोरेट कंट्रोल रूम 2538723नगर निगम कंट्रोल रूम 2701000 2701001, 2701002