Friday, July 2, 2010

जनगणना पूरी, रिकार्ड जमा होना शुरू

श्रीगंगानगर

जनगणना का पहला चरण पूरा होने के साथ ही तमाम रिकार्ड जिलेभर में चार्ज अधिकारियों के यहां जमा होना शुरू हो गया। यहां शहरी क्षेत्र में हुई जनगणना का रिकार्ड नगर परिषद तथा ग्रामीण क्षेत्र का रिकार्ड तहसील में जमा करवाया जा रहा है।

शहरी क्षेत्र के चार्ज अधिकारी व आयुक्त जीवनदास डगला ने बताया कि कुल 76 प्रगणकों में से 13 का रिकार्ड जमा हो चुका है। रिकार्ड जमा करने के लिए आठ काउंटर स्थापित किए गए हैं और सभी पर एक-एक मास्टर ट्रेनर भी लगाया है। जिला जनगणना अधिकारी आरएस लांबा ने बताया कि जिलेभर में रिकार्ड जमा होने का काम चार जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 15 व 16 जुलाई को रिकार्ड पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा जयपुर भेजा जाएगा। सभी प्रगणकों को चेताया गया है कि वे यह रिकार्ड किसी को नहीं दिखाएंगे और न ही किसी को बताएंगे।

No comments: