Sunday, December 12, 2010

किन्नरों को अलग श्रेणी अगले साल से

नई दिल्ली। किन्नरों को वर्ष 2011 की जनगणना में "अन्य" श्रेणी में शामिल किया जाएगा। सरकार द्वारा तकनीकि सलाहकार समिति की सिफारिशों को मंजूर कर लिए जाने के बाद ये रास्ता खुला है।

आरटीआई के तहत भारतीय महापंजीयक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 2011 की जनगणना में कोड "1" और "2" क्रमश: पुरूष और महिला के लिए हैं। जबकि किन्नरों को अलग कोड "3" दिया जाएगा।

No comments: