Wednesday, July 7, 2010

'स्कूल चलें हम'सर्वे जनगणना की तर्ज पर

इंदौर. 'स्कूल चलें हम' अभियान का सर्वेक्षण पूरी तरह जनगणना की तर्ज पर ही किया जाएगा। जनगणना में लगे कर्मचारियों को ही यह काम सौंप दिया है। विभाग ने इसका तारीखवार कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। यह प्रदेशभर में लागू है। शहरों में कामकाजी बच्चों की अधिकता देखते हुए विभाग ने उन्हें विशेष प्राथमिकता देने के लिए कहा है। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी कलेक्टर व निगमायुक्त को सर्वेक्षण संबंधी आदेश भेजे है। इसमें कहा गया है सर्वे के दौरान मतदाता सूची का प्रयोग जरूर होगा। साथ ही शहरी क्षेत्रों में प्लेटफार्म, दुकानों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर काम करने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 31 जुलाई तक सर्वे होगा। इसके बाद 15 अगस्त तक प्रत्येक बच्चे की एंट्री विभाग के पोर्टल पर करना होगी।