Sunday, December 12, 2010

किन्नरों को अलग श्रेणी अगले साल से

नई दिल्ली। किन्नरों को वर्ष 2011 की जनगणना में "अन्य" श्रेणी में शामिल किया जाएगा। सरकार द्वारा तकनीकि सलाहकार समिति की सिफारिशों को मंजूर कर लिए जाने के बाद ये रास्ता खुला है।

आरटीआई के तहत भारतीय महापंजीयक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 2011 की जनगणना में कोड "1" और "2" क्रमश: पुरूष और महिला के लिए हैं। जबकि किन्नरों को अलग कोड "3" दिया जाएगा।

जनगणना से मना किया तो होगी जेल

रायपुर. जनगणना करने से इनकार करना सरकारी कर्मचारियों को महंगा पड़ सकता है।
भारत की जनगणना 2010 में जिस सरकारी कर्मचारी या अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी, उसे अपनी ड्यूटी पूरी करनी ही होगा। यदि वह इससे इनकार करता है तो उसे जेल जानी पड़ सकती है। छत्तीसगढ़ की जनगणना आयुक्त रेणु पिल्लई ने बताया कि जनगणना अत्यंत संवेदनशील और गंभीर कार्य है। जनगणना के केंद्रीय आयुक्त और महारजिस्ट्रार के आदेशानुसार इससे इनकार करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए प्रगणक को तीन साल का कारावास हो सकता है। श्रीमती पिल्लई ने जनगणना अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि जनगणना का दूसरा चरण नौ फरवरी 2011 से शुरू हो रहा है। यह 28 फरवरी तक चलेगा। इसमें लोगों से 29 प्रश्न पूछे जाएंगे।