Wednesday, August 11, 2010

जाति जनगणना को मंज़ूरी

कई महीनों की बहस और अनिश्चितता के बाद आख़िर केंद्र के मंत्रिमंडल समूह ने जाति आधारित जनगणना को मंज़ूरी दे दी है.
वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल समूह ने निर्णय लेने की समय सीमा ख़त्म होने के बाद हुई एक बैठक में इसे मंज़ूरी दे दी है.
फ़ैसला किया गया है कि जाति आधारित जनगणना बायोमिट्रिक जनगणना का दौर शुरु होने के साथ ही शुरु होगा.
बायोमिट्रिक जनगणना का दौर दिसंबर से शुरु होने की उम्मीद है. इसमें 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की फ़ोटो, उंगलियों के निशान और आँखों की पुतलियों की तस्वीरें ली जाएँगी.