Wednesday, February 16, 2011

शाहिदा ने ग्वालियर में सबसे पहले पूरी की जनगणना

ग्वालियर. शहर में चल रही जनगणना में सबसे पहले काम पूरा करने वाली एक शिक्षिका जनगणना कर्मियों के लिए प्रेरणस्रोत बन गई है। छत्री मंडी के पास भूरे बाबा की बस्ती में गणना करने वाली शिक्षिका शाहिदा बेगम ने सिर्फ पांच दिन में अपने क्षेत्र के परिवारों की गणना का लक्ष्य पूरा कर जनगणना सामग्री जमा करा दी है।

प्रदेश में सबसे पहले जनगणना सामग्री जमा करने वाली वह दूसरी कर्मचारी हैं। जनगणना निदेशालय के सहायक निदेशक विश्राम सिंह ने शाहिदा बेगम के जनगणना प्रपत्रों की जांच की और उनके काम से संतुष्ट थे। उन्होंने वार्ड 37 में छत्री बाजार स्थित ब्लॉक क्रमांक -1220 (भूरे बाबा की बस्ती) में जनगणना डच्यूटी की थी। उन्हें 105 परिवारों की गणना का लक्ष्य दिया गया था।

जनगणना कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शाहिदा बेगम का नाम उत्कृष्ट जनगणना करने पर राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया जाएगा। शाहिदा बेगम ने जनगणना के पहले चरण में भी भूरे बाबा की बगिया में ही भवन सूचीकरण का काम किया था।


बेटे की खातिर की समय से पहले जनगणना

शहर में सबसे पहले गणना पूरी करने वाली गजराराजा स्कूल में शिक्षिका शाहिदा बेगम का कहना है कि बेटे की खातिर उन्होंने रोजाना रात 8:30 बजे तक काम किया। वह बताती हैं कि बेटे के पैर का आपरेशन होना है। इसलिए उन्होंने मेहनत कर जनगणना का काम जल्दी पूरा किया।

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय दायित्व है इससे बचने के लिए कभी अवकाश लेने की बात जेहन में नहीं आई। इससे पहले की जनगणना में भी उन्हें यही क्षेत्र दिया गया था। सिर्फ पांच दिन में गणना का काम पूरा कर लिया। उन्होंने रोजाना स्कूल जाने से पहले सुबह और स्कूल के बाद रात 8:30 बजे तक गणना की।