कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय माकन के उस पत्र पर नाखुशी जताई है, जिसमें उन्होंने युवा सांसदों से जनगणना में जाति को शामिल करने का विरोध करने की अपील की है।
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी जो पार्टी का मीडिया प्रभाग भी देख रहे हैं, ने कहा कि इस संबंध में उचित बयान देने के लिए सरकार में कोई व्यक्ति अधिकृत नहीं है।द्विवेदी ने कहा कि यह माकन का 'निजी विचार' है। उन्होंने कहा कि माकन को ऐसा पत्र लिखने से अभी बचना चाहिए था, क्योंकि इस मुद्दे पर वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों का समूह विचार कर रहा है।
गुरुवार को लिखे अपने पत्र में माकन ने कहा है कि जातिगत जनगणना एक राजनीतिक मुद्दा है, जिसका बुरा नतीजा अगले दशकों में भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे व अन्य राजनीति के पेशेवरों एवं सभी राजनीतिक दलों को इसके बदले विकास का मुद्दा उठाना चाहिए। उन्होंने यह पत्र ब्लॉग 'अजय माकन थाउट्स डॉट ब्लॉग स्पॉट डॉट कॉम' पर जारी किया है।
No comments:
Post a Comment