नई दिल्ली.महापंजीयक द्वारा गठित तकनीकी सलाहकार समिति ने लिंग परिवर्तन कराने वालों (ट्रांसजेंडर्स) को जनगणना में अलग श्रेणी में रखने की सिफारिश की है। फिलहाल उनकी गणना पुरुष के तौर पर की जाती है।
बरेली स्थित गैर सरकारी संगठन एसएसएफए-ईएसएफआई के डॉ. एसई हुडा को सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी दी गई। तकनीकी समिति की सिफारिश सरकार को भेजी गई है। यह सिफारिश मंजूर होने पर सर्जरी से लिंग बदलवाने वालों को जनगणना में कोड ‘तीन’ दिया जाएगा। पुरुषों का कोड ‘एक’ और महिलाओं का कोड ‘दो’ रहेगा।
इस बीच, योजना आयोग ने भी यूनिक आइडेंटिफिकेशन परियोजना में लिंग बदलवाने वालों की अलग श्रेणी बनाने की सिफारिश की है। गैर सरकारी संगठन ने इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति सचिवालय, गृह मंत्रालय और महापंजीयक से आग्रह किया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी यचिका लगाई है।
No comments:
Post a Comment