नई दिल्ली जातीय जनगणना का प्रस्ताव गुरुवार को कैबिनेट बैठक के एजेंडे में नहीं होगा। इस मसले पर कैबिनेट में अनौपचारिक चर्चा जरूर हो सकती है। कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में जाति के आधार पर जनगणना के सवाल पर हुई चर्चा के बाद इसे अगली कैबिनेट बैठक में लाने पर सहमति बनी है।
सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय अभी इस मामले में निश्चित मसौदा तैयार करेगा। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के आला नेतृत्व के बीच जाति आधारित जनगणना की प्रक्रिया तय करने के बारे में चर्चा हुई है। आला सूत्रों का कहना है कि यह बड़ा फैसला है और इसमें थोड़ा वक्त लगना लाजिमी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा मंे सांसदों को आश्वासन दिया था कि जाति आधारित जनगणना के बारे में कैबिनेट जल्द ही फैसला करेगी। लोकसभा में सदन के नेता और वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने भी भरोसा दिलाया था कि सरकार इस बार की जनगणना में ही जाति आधारित जनगणना को शामिल करेगी। इस आश्वासन के मद्देनजर ही इस मसले पर कांग्रेस कोरग्रुप के नेताओं के बीच मंथन हुआ।
No comments:
Post a Comment