डायरेक्टर जनगणना आपरेशन पंजाब सीमा जैन ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए जनगणना 2011 संबंधी चल रहे कामों का जायजा लिया।
जानकारी देते हुए एडीसी एपीएस विर्क ने बताया कि जनगणना के पहले पड़ाव में लगाए गए गिणतीकारों, सुपरवाईजर, मास्टर ट्रेनर, चार्ज अफसरों को उनका बनता मानभत्ता दे दिया गया है, यदि किसी का भत्ता रहता है तो एक सप्ताह के अंदर दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साल 2011 की जनगणना में जो खर्च हो रहा है उसका रिपोर्ट हर महीने स्थानीय सरकार के सचिव कोभेजने के साथ- साथ उसकी एक कापी जनगणना कार्यालय पंजाब को भी भेज रहे हैं।
उन्होंने डायरेक्टर को बताया कि सर्कुलर नंबर 14 व 15 के अनुसार जिन ब्लाकों की आबादी 800 से अधिक है, उन ब्लाकों के लिए पटियाला जिले में 209 और नए सब ब्लाक बनाए गए हैं और उनकी सूची अलग तौर पर बनाई जाएगी। शहर एरिया में स्लम ब्लाकों की जनगणना की अलग से ब्लाक बनाकर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घरों की सूचियां तैयार करने में डायरेक्टर जनगणना विभाग चंडीगढ़ के अधिकारियों द्वारा 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक हर जिले में ट्रेनिंग दी जाएगी।
जानकारी देते हुए एडीसी एपीएस विर्क ने बताया कि जनगणना के पहले पड़ाव में लगाए गए गिणतीकारों, सुपरवाईजर, मास्टर ट्रेनर, चार्ज अफसरों को उनका बनता मानभत्ता दे दिया गया है, यदि किसी का भत्ता रहता है तो एक सप्ताह के अंदर दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साल 2011 की जनगणना में जो खर्च हो रहा है उसका रिपोर्ट हर महीने स्थानीय सरकार के सचिव कोभेजने के साथ- साथ उसकी एक कापी जनगणना कार्यालय पंजाब को भी भेज रहे हैं।
उन्होंने डायरेक्टर को बताया कि सर्कुलर नंबर 14 व 15 के अनुसार जिन ब्लाकों की आबादी 800 से अधिक है, उन ब्लाकों के लिए पटियाला जिले में 209 और नए सब ब्लाक बनाए गए हैं और उनकी सूची अलग तौर पर बनाई जाएगी। शहर एरिया में स्लम ब्लाकों की जनगणना की अलग से ब्लाक बनाकर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घरों की सूचियां तैयार करने में डायरेक्टर जनगणना विभाग चंडीगढ़ के अधिकारियों द्वारा 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक हर जिले में ट्रेनिंग दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment