श्रीगंगानगर कलेक्टर सुबीरकुमार ने कहा है कि जनगणना देश का महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस कार्य को सही तरीके से और संवेदनशील होकर किया जाए। यह जनगणना देश के विकास की तस्वीर है। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर देश में विकास और जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार होंगी।
वे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनगणना 2011 के दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर रखी बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जनगणना निदेशालय जयपुर के सहायक निदेशक पुनीत मल्होत्रा एवं एमएल महावर ने जनगणना 2011 के दूसरे चरण के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने दूसरे चरण के लिए विशेष रूप से संशोधित चार्ज रजिस्टर एवं संक्षिप्त मकान सूची तैयार करने के लिए कहा। जिला सांख्यिकी अधिकारी अशोक शर्मा ने जनगणना 2011 के तहत अब तक की गई तैयारियों के बारे में बताया। बैठक में एडीएम सिटी आरएस लांबा, आयुक्त जीवनदास सहित जिलेभर के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment