Tuesday, December 14, 2010

सिवान व गोपालगंज के चार्ज अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

छपरा: जनगणना 2011 के तहत 1 से 28 फरवरी तक चलने वाले जनगणना अभियान को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में प्रमण्डल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दूसरे दिन सिवान एवं गोपालगंज जिले के जनगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जनगणना निदेशालय के सहायक निदेशक एम.एम.पाण्डेय ने जनगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए फार्म भरने, कानूनी पहलू, व्यक्ति व परिवार के मुखिया तथा मकान संख्या सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में सिवान के अपर समाहर्ता, एसडीओ सिवान, एसडीओ महराजगंज, डीआरडीए निदेशक सिवान, गोपालगंज जिले के अपर समाहर्ता सहित सिवान तथा गोपालगंज के सभी चार्ज एवं सहायक चार्ज अधिकारी उपस्थित थे। विदित है कि अगले वर्ष 1 से 28 फरवरी 2011 तक जनगणना अभियान चलेगा। इस अभियान में व्यक्तियों की गणना की जाएगी। इसके लिए जनगणना विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। सारण जिले के चार्ज व सहायक चार्ज अधिकारियों को शिविर के पहले दिन सोमवार को जनगणना का प्रशिक्षण दिया गया था।

No comments: